चाईबासा : रोजगार की मांग पर बेरोजगारों का चिरिया में आमरण अनशन जारी है। तीन युवाओं की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदर्श स्वावलंबी सहकारी समिति के तत्वावधान मे बेरोजगार युवकों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर सेल प्रबंधन के खिलाफ चिरिया सेल कार्यालय के समक्ष सोमवार से किया जा रहा आमरण अनशन पांचवे दिन भी जारी है। इधर धरना पर बैठे बेरोजगार युवकों की तबियत बिगड़ने की खबर पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है, तबियत ख़राब होने पर आन्दोलनकारियों को सेल चिरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनशन कर रहे बेरोजगार युवाओं का कहना है की चिरिया सेल प्रबंधन बेरिजगारों के आमरण अनशन को लेकर गंभीर नही दिख रही है। सेल प्रबन्धन तीन वर्षों से झूठा आश्वासन देकर बेरोजगार युवकों को धोखा देने का काम कर रही है। जबतक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक बेरोजगारों का यह आमरण अनशन जारी रहेगा। इस बीच किसी युवक के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो उसके लिए सेल प्रबंधन जिम्मेबार होगा। अब चिरिया सेल प्रबंधन से आर पार की लडाई है।