चक्रधरपुर : चक्रधरपुर विधानसभा के चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड के सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ताओं ने विधायक सुखराम उरांव से नाराज होकर सामूहिक रूप से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बंदगांव प्रखंड की राजापारम गांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा चक्रधरपुर व बंदगांव प्रखंड कमेटी की बैठक हुई. जहां मुख्य रुप से झामुमो के बंदगांव प्रखंड सचिव मार्टिन हेम्ब्रम, बंदगांव के प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको, झामुमो चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा, संगठन सचिव मंटू गागराई के साथ दोनों प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत स्तर के लगभग 300 झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रुप से इस्तीफा दे दिया.
बेवजह लगाते हैं आरोप
मौके पर मौजूद झामुमो के चक्रधरपुर प्रखंड अध्यक्ष संजय हांसदा ने कहा कि हम सभी झामुमो के साथ वर्षों से जुड़े रहे, लेकिन वर्तमान विधायक सुखराम उरांव द्वारा हमपर तरह-तरह के आरोप लगाये. इसको लेकर ही सभी ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया और पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दोड़ाय जोंको ने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा झामुमो में अब उन्हें मान-सम्मान नहीं दिया जाता है. वे झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके हैं. बावजूद उनकी बुराईयां पार्टी में की जाती है.