जमशेदपुर : उलीडीह में 29 सितंबर को हुई विकास काना की गोली मारकर हत्या के मामले का खुलासा एसएसपी किशोर कौशल ने सोमवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में कर दिया है. एसएसपी ने बताया कि विकास काना की हत्या रंजिश को लेकर की गई थी. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
इन्हें किया गया है गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में एमजीएम ब्लू बेल्स स्कूल के पास का रहने वाला उमेश दास, धीरज शर्मा और सीतारामडेरा के भुइयांडीह का सुकु कर्मकार शामिल है. घटना को अंजाम देने के लिए पांच आरोपी पहुंचे हुए थे. मामले में अभी दो और आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
गालूडीह टोल प्लाजा से हुई गिरफ्तारी
पुलिस का कहना है कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी गालूडीह टोल प्लाजा के पास से की गई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और कारतूस भी बरामद किया है.
विकास का उमेश दास के साथ हुआ था विवाद
एसएसपी का कहना है कि विकास काना का उमेश दास के साथ पूर्व में विवाद हुआ था. उस विवाद में उमेश दास गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद ही उमेश ने विकास काना को सबक सिखाने की योजना बनाई थी और अंजाम भी दे दिया. दो हथियार और बाइक भी बरामद किया गया था. घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.