जमशेदपुर : उलीडीह ओपी पुलिस ने गांजा की खरीद-बिक्री करने के आरोप में पिता -पुत्र को गिरफ्तार किया है. दोनों को पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. गिरफ्त में आये अभियुक्तों में न्यू उलीडीह क्लब रोड का रहने वाला बहादुर पूर्ती और उसका बेटा देवेन्द्र नाथ पूर्ती शामिल है. इनके पास से पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा और 13 हजार रुपये नकद बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें : बंदना और दीपावली को लेकर बांस से बनी टोकरी की मांग बढ़ी
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
पूरे मामले का खुलासा करते हुए पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने बताया कि उलीडीह के बड़ा लाइट के समीप अवैध रूप से गांजा की खरीद-बिक्री किए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. एसएसपी के निर्देश पर पटमदा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बहादुर पूर्ती के घर पर विधिवत छापेमारी की, जिसमें दो आरोपियों को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि यह लोग किससे गांजा खरीदते थे इसका पता लगाया जा रहा है.