चक्रधरपुर : झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. मंत्री सह गढ़वा विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर हनी ट्रैप के शिकार हो गए हैं. बुधवार को उनके मोबाइल पर एक नंबर से बार-बार वीडियो कॉल आने के बाद मंत्री ने उस कॉल को एक बार जैसे ही रिसीव किया. उसी समय उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो आने शुरू हो गए. इसके बाद उन्होंने फोन कट कर दिया. इसके बाद गुरुवार को उनकी मोबाइल पर उस वीडियो कॉल से संबंधित लोगों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर को धमकी देनी शुरू कर दी.
विपक्षी को हो सकती है चाल
मिथिलेश ठाकुर को कुछ लोग सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने की धमकी देने लगे. इस बारे में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर एक वीडियो कॉल बार-बार आ रहा था. एक बार गलती से उठा लिया. इसके बाद कट भी किया. अब मुझे इस वीडियो से संबंधित धमकी आ रहे हैं. इसकी शिकायत थाने मे मैं दर्ज कराऊंगा. ये चुनाव के दौरान विपक्षी लोगों की चाल हो सकती है. पुलिस इसकी गहनता से जांच करे.