रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में कई राजनीतिक हलचलों के बीच अब राज्य के प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर भी राजनीति हलचल शुरू हो गई है. प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर हो रही राजनीतिक हलचल फिलहाल देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को चुनाव आयोग द्वारा अचानक हटाने का फरमान जारी किए जाने के बाद शुरू हुई है.
बीजेपी व चुनाव आयोग को बताया बंटी और बबली
शुक्रवार को इंडिया महागठबंधन का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, माले के नेता चुनाव आयोग पहुंचे. Jmm के सुप्रियो भट्टाचार्य, कांग्रेस से विनय सिन्हा, राजद से कैलाश यादव शामिल थे. बातचीत में झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि जिस प्रकार से चुनाव आयोग का हस्तक्षेप प्रशासनिक पदाधिकारियों के प्रति हो रहा है यह सही तरीका नहीं है. डीसी हटा रहे हैं. एसपी हटा रहे हैं. शुरू से हमलोग आरोप लगा रहे हैं. बीजेपी और चुनाव आयोग का जो बंटी और बबली गठबंधन है कॉरपोरेट के लिए लूटने का प्लान बना रही है.
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने क्या कहा
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने इस पूरे मामले पर संबंधित अधिकारी के द्वारा जांच की बात कही। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के उम्र पर चल रहे विवाद पर कहा कि इस पूरे मामले को आईओ देख रहे हैं. विधि सम्मत इसकी जांच की जा रही है.