पूर्वी सिंहभूम : सूर्य उपासना का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. इसी के क्रम में शाह स्पंज एन्ड पावर लिमिटेड के जीएम सत्यानंद झा के नेतृत्व में हाता और हल्दीपोखर छठ घाटों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान साफ सफाई, घाटों की सफाई, लाइटिंग, सड़कों में जल छिड़काव आदि की व्यवस्था कंपनी प्रबंधन की ओर से की जाएगी.
रतन सोनकर ने सराहा
जीएम सत्यानंद झा ने कहा कि सीएसआर के तहत कंपनी प्रबंधन हमेशा ही छठ घाटों की सफाई करवाती है. स्थानीय रतन सोनकर ने कहा कि कंपनी प्रबंधन द्वारा यह सराहनीय प्रयास है कि उनके द्वारा छठ घाट की सफाई की जाएगी.