रांची : राजधानी के प्रदेश भाजपा कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही फंड का इस्तेमाल राज्य सरकार ने 5 सालों के दौरान नहीं किया. पिछले 5 वर्षों में केंद्र सरकार ने झारखंड सरकार को ढाई लाख करोड़ रूपये दिया है. केंद्र सरकार की ओर से जल जीवन मिशन के लिए दी गई राशि का मात्र 50% फंड राज्य सरकार खर्च कर पाई है. जबकि समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिले सवा चार हजार करोड़ में से झारखंड सरकार ने मात्र सवा दो हजार करोड़ रूपया खर्च किया है. इसी तरह से प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत राज्य सरकार ने छोटे किसानों को लाभ नहीं पहुंचा.
टूरिज्म के लिए कोई योजना नहीं
जबकि टूरिज्म सर्किट के लिए राज्य सरकार ने अबतक कोई योजना ही नहीं बनाई है. गौरव वल्लभ ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां के मुख्यमंत्री बल पर हैं. मंत्री और डीसी जेल में है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार इतना अधिक चरम पर है कि सरकारी काम करने के लिए हर विभाग में रेट फिक्स है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड ऐसा प्रदेश है जहां के किसानों के पास उनके जमीन की कागज है लेकिन एनआईसी ऑफिस में जमीन किसी और के नाम पर दर्ज हो गई है. गौरव वल्लभ ने कहा कि 23 नवंबर को भ्रष्टाचार का अंत होगा. इसके साथ ही सुशासन युवा और महिलाओं के सम्मान वाली सरकार बनने जा रही है.