जमशेदपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में धालभूमगढ़ स्थित नरसिंगगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने राज्य की हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा और आदिवासियों की जमीन घुसपैठियों को देने का आरोप लगाते हुए इसे रोकने के लिए सख्त कानून लाने तक का वादा किया.
घट रही है आदिवासियों की आबादी
अमित शाह ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है. ‘बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण झारखंड में खासकर संथाल परगना और कोल्हान क्षेत्रों में आदिवासी आबादी में भारी गिरावट आ रही है. झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन राजनीतिक फायदे के लिए इसे बढ़ावा दे रही है. हमारी माटी, बेटी और रोटी पर हमला हो रहा है. भाजपा इसे जारी नहीं रहने देगी. हम आदिवासियों की जमीन को घुसपैठियों को हस्तांतरित होने से रोकने के लिए सख्त कानून लाएंगे. हम उनके द्वारा हड़पी गई जमीन भी वापस ले लेंगे और उन्हें बाहर निकाल देंगे.
झारखंड से पलायन रोक देंगे
केंद्रीय गृह मंत्री ने रैली के दौरान कहा कि झारखंड में चुनाव व्यवस्था में बदलाव लाने और झामुमो को गरीब आदिवासियों के लिए निर्धारित धन को हड़पने से रोका जाएगा. शाह ने वादा किया कि भाजपा अगले पांच वर्षों में झारखंड से पलायन रोक देगी. उन्होंने कहा कि केवल भाजपा ही राज्य का विकास सुनिश्चित कर सकती है.