चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में आयोजित चुनावी जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि इंडिया गठबंधन से जुड़े लोग घुसपैठियों के समर्थक हैं. वे उन्हें ज्यादा-से-ज्यादा झारखंड में बसाकर अपना वोट बैंक बढ़ाने का काम कर रहे हैं. इस कारण से ही संताल परगना में घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है और आदिवासियों की संख्या घट रही है.
वोट के लालच में घुसपैठियों को बसाया
पीएम मोदी ने झामुमो, कांग्रेस और राजद के बारे में कहा कि ये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोट की लालच में झारखंड में बसाया जा रहा है. यह आदिवासी समाज के लिए खतरा है. मतदाताओं को वोट के जरिए इसका जवाब देना चाहिए.
कांग्रेस की राजनीति का आधार ही जनता को धोखा देना
भ्रष्टाचार और परिवारवाद के मुद्दे पर कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. गरीबों, दलितों और आदिवासियों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. झामुमो, कांग्रेस और राजद दल को परिवारों तक ही सीमित रखना चाहते हैं. कांग्रेस की राजनीति का आधार ही जनता को धोखा देना है. हरियाणा में कांग्रेस को मिली हार का जिक्र करते हुए इसे जनता का सबक बताया.