आदित्यपुर : आरआईटी थाना क्षेत्र के मनोज कुमार मंगलवार को घर की छत पर से गुजरे 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गए. उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना सुबह 6 बजे की है. मनोज सुबह अपने घर की छत पर गमले से फूल तोड़ रहे थे. इसी क्रम में छत के उपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट की तार की चपेट में आ गए. झटके से वे छत पर ही अचेत हो गए थे. आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले लगे. यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. मनोज की पत्नी उमराववती देवी सरकारी टीचर है.
बिजली विभाग की लापरवाही
इधर घटना के बाद उनके शुभचिंतकों का जुटान होना शुरू हो गया. हृदय विदारक घटना के पीछे बिजली विभाग की लापरवाही लोग बता रहे हैं. मौके पर कांग्रेस नेता जगदीश नारायण चौबे, भाजपा नेता अजय सिंह, ब्रह्मानंद झा आदि पहुंचकर बिजली विभाग के लोगों को इस घटना की सूचना दी है. हालांकि समाचार लिखे जाने तक विभाग के कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे.
बड़े पुत्र का 26 को था तिलक
मनोज कुमार भाजपा से जुड़े हुए थे. वे पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष रह चुके हैं. वर्तमान में सक्रिय कार्यकर्ता थे. परिवार से मिली जानकारी के अनुसार घर में उनके पुत्र की शादी होने वाली थी. इसी माह 26 नवंबर को बड़े पुत्र का तिलक था. 2 दिसंबर को शादी थी, लेकिन हादसे के बाद परिवार की सभी खुशियां मातम में बदल गई है.
खुद छठ करते थे मनोज, घर में चल रही थी तैयारी
मनोज खुद छठ करते थे. आज नहाए खाए कि तैयारी घाट में चल रही थी. ऊपरी तल्ले पर ही छठ की तैयारी चल रही थी. परिवार के लोगों के अनुसार वे साल के दोनों छठ करते थे.