जमशेदपुर : लोक आस्था और नेम निष्ठा का महापर्व छठ का आज पहला अर्ध्य है. छठ व्रती शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देंगी. एक दिन पहले बुधवार को खरना का अनुष्ठान छठव्रतियों ने की थी. गुरुवार की बात करें तो अहले सुबह से ही छठव्रतियों के घरों में प्रसाद तैयार करने का काम शुरू किया गया है. इसके लिए आस-पड़ोस के लोग भी सहयोग कर रहे हैं. शुक्रवार की सुबह छठव्रति उगते सूर्य को अर्ध्य देंगी. पूजा अर्चना कर स्वयं प्रसाद ग्रहण कर पारण करेंगी.
छठ गीत से गुंजायमान हुआ ईलाका
जहां कहीं पर भी छठ पूजा की जा रही है वहां का ईलाका छठ गीतों से गुंजायमान हो गया है. छठ पर्व पर विभिन्न संस्थाओं के लोग फल सामग्री आदि का निः शुल्क वितरण भी कर रहे है. इसका लाभ भी आर्थिक रूप से तंग छठव्रतियों को मिल रहा है. ऐसे कार्यों में समाजसेवा करने वाले लोगों की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है.
नदी-तालाब सज-धजकर तैयार
छठ पर्व को लेकर नदी और तालाबों को सजाया गया है. रात को यहां पर लाइटिंग की भी व्यवस्था विभिन्न संस्था और समाजसेवी लोगों की ओर से की गई है. यह पर्व सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि झारखंड के अलावा पूरे देश में मनाई जाती है. इसकी महत्ता दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. यह पर्व कोई संतान प्राप्ति के लिए करते हैं तो कोई पुत्र के लिए. कुछ लोग घर-परिवार में सुख-शांति के लिए भी छठ व्रत करते है.