ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के नटराज कला केन्द्र चोगा में फ्रांस के पर्यटकों ने मानभूम छऊ कला की बारिकियों को समझने की कोशिश की. नटराज कला केन्द्र के कलाकारों ने छऊ का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया. नटराज कला केन्द्र चोगा के सचिव प्रभात कुमार महतो ने फ्रांस से आए पर्यटकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. पर्यटकों ने मुखौटा का भी अवलोकन किया व इसका निर्माण में लगे आवश्यक सामग्री का अवलोकन कर जानकारी ली.
फ्रांस में मौका देना का आश्वासन
मानभूम छऊ नृत्य कला प्रदर्शन देख आत्म विभोर हुए. विभिन्न भाव भंगिमा, नगाड़े, सहनाई का धुन से मंत्रमुग्ध होकर फ्रांस में भी इसका प्रचार-प्रसार व नटराज कला केन्द्र के कलाकारों को वहां भी स्टेज देने का बात की. टोमेरा भयागेट टूर कंपनी के प्रमुख जेरोम केटरी व रेनटूर नई दिल्ली के गायडर बसंत कुमार गीरी ने बताया कि फ्रांस से दिल्ली पहुंचे. सीधे चोगा गांव आए. उन्होंने कहा कि देश-विदेश में मानभूम छऊ नृत्य का प्रदर्शन नटराज कला केन्द्र के कलाकारों ने किया है. उन्होंने छऊ कला की भेष, भूषा और ताल से प्रभावित होकर जल्द ही यहां के कलाकारों को फ्रांस आमंत्रित करने की बात कही. मौके पर विदेशी मेहमानों का दल में नटराज कला केन्द्र के सचिव प्रभात कुमार महतो आदि शामिल थे.