गोईलकेरा : पश्चिम सिंहभूम के गोईलकेरा प्रखंड के केवरा पंचायत के औरंगा में चार अज्ञात लोगों ने एक सप्ताह पूर्व गांव की एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया था. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर ग्राम मुंडा पांडरा कमरगांव की अध्यक्षता में केवरा, बारा, सारुगढ़ा पंचायत के लगभग 25 गांवों के ग्रामीणों ने ग्रामसभा की.
हमले की निंदा
इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रामसभा में जागरूक होने व एक दूसरे की मदद करने को लेकर एकजुट होने का आह्वान किया. मौके पर ग्रामीणों ने अपराधियों और असामाजिक तत्वों द्वारा लोगों पर हो रहे हमले और विभिन्न गांवों में मवेशियों की चोरी की घटना की निंदा की. बैठक में कहा गया कि अब ग्रामीण ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेंगे और कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा जाएगा.
पानी मांगने के बहाने दरवाजा खट-खटाया
ग्रामसभा के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की शिकार पीड़ित महिला दूगी कमरगांव व उसके पति लेबाय कमरगांव ने बताया कि गुरुवार की शाम 4 अज्ञात लोगों ने उसके घर के बाहर आवाज लगाई. उसकी पत्नी दुगी कमरगांव ने दरवाजा खोला. तब युवकों ने पानी मांगा. दुगी ने बर्तन लेकर पास के नलकूप से पानी लाने को बढ़ी तब एक युवक ने उसपर लाठी से हमला कर दिया. उसके बाद वह गिर गई. तब उस पर मुक्के से प्रहार करना शुरू कर दिया. पत्नी के चिल्लाने की आवाज सुन पति लेबाय घर से निकला तो देखा कि उसकी पत्नी की 4 अज्ञात लोग पिटाई कर रहे हैं. तब वह उनसे भिड़ गया और किसी तरह पत्नी को खींचकर घर के अंदर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया और शोर मचाया.