रांची : राजधानी रांची के झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कैंप कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेसवार्ता में आजसू की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र पर कहा कि गांव की सरकार बना रहे थे. इस बार रोजगार की सरकार बनाएंगे. हमें ध्यान आया कि यह कैसी सरकार होगी.
चुनाव 10 सीट पर और 30 गारंटी
चुनाव तो 10 सीट पर लड़ रहे हैं. 30 गारंटी भी उन्होंने दी है. जहां एक और उनके गठबंधन का मुख्य पार्टी स्थानीय नीति 85 को बताता है और यह कहते हैं कि झारखंड में स्थानीय नीति सर्वे सेटेलमेंट के आधार पर होगा. पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जिस देश का राजा व्यापारी होगा वहां की जनता भिखारी होगी. हम हारने वाले लोग नहीं हैं.