जमशेदपुर : झारखंड में पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को होना है. इसको लेकर 11 नवंबर की शाम के 5 बजे से ही चुनावी शोर संपन्न हो जाएगा. इसके बाद भी अगर कोई प्रत्याशी प्रचार करता नजर आता है या लाउड स्पीकर का प्रयोग करता पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
घर की छत से उतर जाएगा पार्टी का झंडा
चुनावी शोर थमने के साथ ही चुनाव आयोग की ओर से साफ कहा गया है कि किसी भी घर की छत पर पार्टी का झंडा नहीं लगेगा. अगर लगा हुआ भी है तो उसे उतार लेना है. किसी के घर पर जबरन भी झंडा नहीं लगाना है. शाम के 5 बजे से ही चुनाव प्रचार पर रोक लग जाएगी.
डोर-टू-डोर कर सकते हैं संपर्क
इस बीच अगर प्रत्याशी चाहे तो डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चला सकते हैं. इसपर रोक नहीं है. पहले चरण का चुनाव के बाद दूसरे तरण का चुनाव 20 नवंबर को होना है. इसको लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गयी है. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है.