झारखंड : झारखंड-बंगाल समेत करीब डेढ़ दर्जन ठिकाने पर घुसपैठ की आशंका पर ईडी की टीम मंगलवार को छापेमारी कर रहे हैं. इसमें होटल स्काईलाइन और बाली रिसोर्ट भी शामिल है. एक साथ कुल डेढ़ दर्जन ठिकाने पर छापेमारी होने से पूरे झारखंड के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी हड़कंप मची हुई है.
एसपी ने दिया था जांच टीम बनाकर जांच का आदेश
घुसपैठ के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक जांच टीम बनाकर राज्य और केंद्र सरकार को इस दिशा में पहल करने का भी आदेश जारी किया था. झारखंड सरकार की ओर से इस दिशा में पहल नहीं की गई है अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच टीम की सूची भी मांगी गई है. ऐसे में झारखंड सरकार की परेशानी भी काफी बढ़ गई है.
बरियातू थाने में दर्ज मामले में की जा रही छापेमारी
सितंबर 2024 में रांची के बरियातू थाने में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ का मामला दर्ज किया गया था. उस मामले की जांच के क्रम में ही मंगलवार को ईडी की टीम की ओर से कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है,
केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट को क्या बताया था
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ के मामले में केंद्र सरकार की ओर से झारखंड हाईकोर्ट को बताया था कि झारखंड के संताल परगना में आदिवासी आबादी को प्रभावित करने के लिए मुस्लिम समुदाय को गिफ्ट डीड के नाम पर जमीन दी जा रही है. इसके बाद ही हाईकोर्ट ने इस दिशा में पहल करते हुए कमेटी बनाने को कहा था.