झारखंड : झारखंड में कुल 43 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को वोट डाले जा रहे हैं. वोट पर्व को लेकर वोटरों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई बूथों पर सुबह के 6.30 बजे से ही वोटरों को देखा गया. अधिकांश बूथों पर तो वोटरों को लंबी कतार में लगकर वोट डालते हुए देखा गया. पहले वोट उसके बाद बाकी काम कुछ इसी स्लोगन को बुधवार को यथार्थ होते हुए देखा गया. क्या महिलाएं, क्या पुरूष और क्या युवा. सभी वोट पर्व पर खासा उत्साहित दिखे.
पूर्वी सिंहभूम के वोटरों में भी है जोश
पूर्वी सिंहभूम जिले की बात करें तो यहां पर भी वोटरों को लंबी कतार में लगकर वोट डालते हुए देखा गया. कुछ बूथों पर तो पर्ची देना वाला ही समय पर नहीं पहुंचा था. इस कारण से वोटरों में वाराजगी देखी गई. आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां पर वोटरों के घर तक पहले पर्ची नहीं पहुंचाया गया था. ऐसे में उन्हें बूथ पर खासी परेशानी हुई. उन्हें इधर से उधर भटकते हुए भी देखा गया.
हल्दीपोखर में लगी लंबी कतार
लोकतंत्र के इस महा पर्व में सुबह 5 बजे से ही लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही थी. सुबह के 7 बजे से मतदान शुरू हुआ था. मतदाताओं में काफी उत्साह है. 76 वर्षीय मालती देवी ने बोर्ड मध्य विद्यालय हल्दीपोखर में मतदान किया. 85 वर्षीय विक्रमा केशरी ने हल्दीपोखर पंचायत भवन में पहला मतदान किया.
आदित्यपुर में भी कम नहीं था उत्साह
सरायकेला-खरसावां जिले में बुधवार को पहले चरण के मतदान प्रक्रिया के तहत वोटिंग कार्य सुबह 7 बजे से प्रारंभ हुआ. हर आम और खास लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़कर का हिस्सा ले रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोग हाथों में पर्ची और वोटर कार्ड लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने घरों से निकले थे. आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र समिति विभिन्न इलाकों में सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.