जमशेदपुर :पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना क्षेत्र के देवली में जिला परिषद सूरज मंडल और उनके 60-70 समर्थकों की ओर से वहां के लोगों के बीच मंगलवार आधी रात नोट बांटे जा रहे थे. इसकी जानकारी मिलते ही झामुमो समर्थकों ने उन्हें पकड़ा और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक संजीव सरदार ने कहा कि वे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे.
तिलाईझोर से चंदन धीर ने की है थाने में शिकायत
घटना के संबंध में कोवाली थाना क्षेत्र के तिलाईझोर के रहने वाले चंदन धीर ने लिखित शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि वे रात के 10.40 बजे मेहमान घर से लौटते समय देवली चौक से गुजर रहे थे तभी जिला परिषद सूरज मंडल को रुपये बांटते हुए देखा. लोगों को नोट देकर भाजपा को वोट देने के लिए के लिए कहा जा रहा था. इस बीच सूरज मंडल ने उन्हें जंगली-आदिवासी कहकर गाली-गलौज भी की. उन्हें हॉकिस्टिक से बुरी तरह से पीटा गया.
रात के 3 बजे तक लगा रहा मजमा
घटना के बाद मौके पर ही कोवाली और पोटका पुलिस के साथ-साथ भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा भी पहुंच गईं थी. रात के करीब 3 बजे तक मामला चलता रहा. घटना का कारण यह है कि चंदन धीर ने रुपये बांटने का मोबाइल पर ही वीडियो बना लिया था.
पैर-छाति और सिर पर गंभीर चोट
चंदन धीर ने बताया कि उनके सिर, छाति और पैर पर गंभीर चोटें आई है. घटना के बाद उन्हें ईलाज के लिए पोटका के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोवाली थानेदार ने क्या कहा
इधर घटना के संबंध में कोवाली थानेदार धनंजय पासवान से संपर्क करने पर उन्होंने कहा का घटना घटी है. मामले में लिखित शिकायत भी दी गई है. पुलसि अभी चुनाव कार्य में व्यस्त है. इसके बाद मामले में संज्ञान लिया जाएगा.