जमशेदपुर : बागबेड़ा की सोना देवी और राजेश कुमार सिंह बुधवार की सुबह अपने बूथ पर वोट देने के लिए पहुंचे हुए थे. वोटर कार्ड दिखाकर जब उन्होंने अपने नाम का पर्ची मांगा तब सूची से पति-पत्नी दोनों का नाम ही डिलीट कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें खासा परेशानी हुई. वे चाहकर भी वोट पर्व में हिस्सा लेने से वंचित रह गए.
उपर तक पहुंचा मामला
दो वोटरों का वोट से वंचित रह जाने का मामला सबसे पहले भाजपा नेता सुबोध झा तक पहुंचा था. इसके बाद उन्होंने मामले से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को भी अवगत कराया गया. आखिर दोनों का नाम कैसे डिलीट कर दिया गया? इसमें किसकी गलती है? इसकी जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग दोनों ने वोटरों ने की है. इसी तरह से हरेलाल प्रसाद का भी नाम सूची से डिलीट कर दिया गया है.