चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पहल पर चक्रधरपुर के जवाहर लाल नेहरू कॉलेज का सुरत बदलेगी। कॉलेज परिसर में स्थित खाली जगहों पर जी 5 बिल्डिंग बनेंगे। इतना ही नहीं कॉलेज के बीएड भवन के उपर सेमिनार हॉल बनाए जाऐंगे। उसके बगल खाली जगह पर परीक्षा हॉल, लाईब्रेरी आदि भी बनेंगे। शुक्रवार को रांची और चाईबासा की टीम कॉलेज जायजा लेने पहुंचे थी । रांची से चड्डा एण्ड एसोसिएशन के आर्किटेक्चर अनिल कुमार मोदी तथा चाईबासा से
झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीसीएल) के सहायक अभियंता बुद्धेश्वर उरांव द्वारा क्षेत्र का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही प्राकलन तैयार करते हुए कॉलेज को सौंपा जाएगा। कॉलेज का मुख्य द्वार धरोहर का प्रतिक है। इसे बिना छेड़-छाड़ किये जैसा है उसी की प्रतिलिपि बनाया जाएगा। यह कार्य आर्किटेक्चर से कराए जाऐंगे। मुख्य द्वार के लिए अलग प्राकलन तैयार होंगे। मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अरुण कुमार, इंटरमीडिएट विभाग के इंचार्ज प्रो. एके त्रिपाठी, प्रो. पी सियल, प्रो. विकास मिश्रा आदि मौजूद थे।