सरायकेला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रत्याशी चंपाई सोरेन ने अपने गांव झिलिंगगोडा में मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने चंपाई सोरेन के साथ उनकी पत्नी मनको सोरेन, पुत्र सीमल सोरेन, बबलू सोरेन समेत दोनों पुत्रवधू भी मौजूद थीं. सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंपाई सोरेन ने मतादान किया. मतदान केंद्र पर चंपाई सोरेन के साथ उनके 18 वर्षीय पोते वीर सोरेन भी पहली बार मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे. चंपई सोरेन ने उत्साहवर्धन कर पोते को भी मताधिकार का प्रयोग कराया.
सांसद भी पहुंचे थे सपरिवार
जमशेदपुर के सासंद विद्युत वरण महतो आदित्यपुर के कृष्णापुर स्थित अपने पैतृक गांव में पूरे परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे थे. प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने पत्नी उषा महतो समेत अन्य परिजनों के साथ मिलकर कृष्णापुर स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर वोट किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में विद्युत वरण महतो ने कहा कि इंडिया गठबंधन को जनता नकार देगी. जनता झारखंड में इस सरकार से उब चुकी है. देश को नरेंद्र मोदी जैसे बेदाग छवि वाले नेतृत्व करने वाले नेता की जरूरत है. पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने विकास के वह कार्य कर दिए हैं, जो आज तक इस देश में नहीं हुआ था. कोरोना जैसे महामारी में सरकार ने देश की जनता की रखवाली की. मोदी सरकार के कार्यों की देश-विदेश में सराहना हो रही है. 10 सालों में देश में अमन-शांति कायम है.