रांची : राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि पहले चरण के 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को शांतिपूर्वक चुनाव कार्य संपन्न हो गया. जगन्नाथपुर और मनोहरपुर विधानसभा सीट को छोड़कर सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में सील कर दिए गए हैं. इन दोनों विधानसभा सीटों पर भी सील करने की प्रक्रिया जारी है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को एयरलिफ्ट करने की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. उन्होंने बताया कि कल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 10 प्राथमिक की दर्ज की गई है.
अब दूसरे चरण की तैयारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है. दूसरे चरण में एक करोड़ 23 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दूसरे चरण में 257 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को मतदान सुनिश्चित किया गया है.