रांची : रांची के नामकुम में स्थित सरला बिरला स्कूल, यूनिवर्सिटी और उषा मार्टिन यूनिवर्सिटी में आज पुलिस की ओर से किए गए रेड पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता प्रतुल नाथ साहदेव ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार अपनी हार की बौखलाहट में राज्य के प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय और विद्यालयों को निशाने पर ले रही है.
निर्वाचन आयोग के आदेश के बगैर रेड
प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि आज की छापेमारी में पुलिस द्वारा बिना सर्च वारंट और निर्वाचन आयोग के आदेश के बगैर रेड डाली गई थी. इस दौरान विश्वविद्यालय के जांच अधिकारियों के साथ बदतमीजी भी की गई है. यहां तक की बिना सर्च वारंट के विश्वविद्यालय के डायरेक्टर के निजी आवास में भी छापेमारी की गई है. हालांकि पुलिस को इस दौरान कुछ भी हासिल नहीं हुआ.
आतंक और डर का माहौल बनाने की कोशिश
प्रवक्ता ने कहा कि एक तरफ राज्य सरकार सरकारी विद्यालयों की दशा सुधारने में असफल साबित हुई है वहीं दूसरी ओर प्रतिष्ठित निजी विश्वविद्यालय और विद्यालयों में इस तरह की कार्यवाही करके उनमें आतंक और डर का माहौल बना रही है. उन्होंने कहा कि उचित फोरम पर इस मुद्दे को बहुत जल्द उठाया जाएगा.