चाईबासा : गिरफ्तार भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य जयमन अरकी ने अपने स्वीकारात्मक बयान मे बताया कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत वनग्राम केदाबूरु के पास जंगली कच्चा रास्ता में भाकपा नक्सलियों द्वारा पुलिस को क्षति पहुंचाने के लिए आइडी बम लगाया गया है। सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उमेश कुमार साह, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान), चाईबासा एवं सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखण्ड जगुआर(एसटीएफ) एवं जिला सशस्त्र बल के साथ सर्च अभियान चलाया गया । नक्सलियों के विरुद्ध संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 5 – 5 केजी का 21 आईडी बम सिरिज में लगाया हुआ बरामद किया गया । सभी आइडी भाकपा (माओवादी) द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस वालों के आने-जाने वाले रास्तों पर लगाया गया था ताकि पुलिस बल जब उस रास्ते से गुजरे तो उनको उस दौरान क्षति पहुंचाया जा सके । आईडी बम को यथा स्थान विधिवत विनष्ट कर दिया गया है और अग्रतर सर्च अभियान चलाया जा रहा है । इस संबंध में सुसंगत धाराओं के अधीन गोइलकेरा थाना अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई है ।