रांची : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से रांची में दिए गए बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पत्रकारों से बातचीत की. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी पत्रकारों से उनकी जाति पूछ रहे हैं. सबसे पहले उन्हें अपने धर्म का खुलासा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मानसिकता सिर्फ और सिर्फ देश और झारखंड को बांटने की है. राहुल गांधी संविधान की रक्षा की बात करते हैं वहीं संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को पांच दशक तक कांग्रेस की सरकार द्वारा भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया. आदिवासी समाज की बात करने वाले राहुल गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव के दौरान द्रौपदी मुर्मू को निर्विरोध क्यों नहीं चुना. कांग्रेस मुसलमान को आरक्षण देने की पक्षधर रही है. गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस आदिवासी और दलितों के आरक्षण को काटकर मुसलमान को देना चाहती है. राहुल गांधी अमेरिका में जाकर आरक्षण और संविधान की बातें करते हैं. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने बार-बार कहा है कि वह किसी भी हालत में आदिवासी और दलितों के आरक्षण को काटकर मुसलमान को आरक्षण का लाभ नहीं देने देगी.
20 नवंबर को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा है राज्य में 20 नवंबर को होने वाले मतदान में लोगों से बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की है. लोगों के रुझान को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि 23 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 13 नवंबर को हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया है. इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.