चांडिल : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के तत्वाधान में मुख्यमंत्री सारथी योजना अंतर्गत ट्रेनिंग पार्टनर जेआईएस फाउंडेशन DDU-KK मेगा स्किल सेंटर चांडिल पॉलीटेक्निक में प्लेसमेंट ड्राइव और अभिभावकों की बैठक का आयोजन किया गया. आयोजन में मुख्य रूप से सेंटर मैनेजर रवि विश्वकर्मा, प्लेसमेंट मैनेजर ज्योति कुमार सिंह, एकेडमिक कॉर्डिनेटर सनातन सिंह ने सामूहिक तौर पर आयोजन का सुभारंभ किया साथ ही प्रशिक्षुओं के माता-पिता उपस्थित रहें. झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव आए उसके संबंध में संस्था के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें छात्र एवं छात्राओं और अभिभावकों को नुक्कड़ के माध्यम से रोजगार के लिए प्रेरित किया गया. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने बताया कि हम लोग कैसे यहां से ट्रेनिंग करके निकले और अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है. इस प्लेसमेंट ड्राइव में 72 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इनमें से 39 प्रशिक्षुओं का चयन 2050 हेल्थकेयर द्वारा रांची, भुवनेश्वर और कोलकाता के लिए अलग-अलग स्थानों पर किया गया है. इस आयोजन को सफल बनवाने में जे. आई. एस फाउंडेशन के सारे स्टाफ और मैनेजमेंट टीम ने अपना योगदान दिया. साथ ही इस तरह का आयोजन कराने के लिए झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के द्वारा प्रेरित किया जा रहा है। इससे प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र एवम छात्राओं के बीच रोजगार के लिए उत्साह बढ़ता है. (नीचे भी पढ़ें)
जे आई एस फाउंडेशन, इस सहयोग के लिए जेएसडीएमएस के मिशन डायरेक्टर, उनकी पूरी टीम और जिला नियोजनालय के जिला कौशल पदाधिकारी श्री रवि कुमार, प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर UNDP, MGNF और उनके सभी सदस्यों का आभार प्रकट करता है.