मुसाबनी : तीन नंबर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई. इस मौके पर तापस चटर्जी, शत्रुघ्न प्रसाद ,लक्ष्मण चंद्र बाघ,कृष्ण चंद्र पातर, शिबू ग्रूम, मो. इब्राहिम, वर्षा दास, सीमा कुमारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
बताए मार्ग पर चलने का प्रण
मौके पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. इस बीच उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का भी प्रण लिया गया. जयंती पर बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई. मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी व अन्य लोग भी मौजूद थे.