Chakradharpur : चक्रधरपुर में आए दिन ठग गिरोह सक्रिय है. इसका ताजा उदाहरण शहर के इतवारी बाजार में देखने को मिला. यहां एक चावल विक्रेता से एक ठग ने 20 हजार रुपए की ठगी कर ली है. जानकारी के मुताबिक एक युवक चावल खरीदने के लिए इतवारी बाजार पहुंचा. युवक ने मोहन दास गुप्ता चावल वाला के पास गया और दो ई-रिक्शा में 15-15 चावल का बोरा लोडिंग करवाया. उसने चावल दुकान के सामने एक सब्जी विक्रेता से विभिन्न प्रकार की सब्जियां करीब 4500 रुपए का पैकिंग करवाया. इसके बाद ठग ने चावल को ई-रिक्शा और सब्जी को दुकान में छोड़कर चावल दुकान के विक्रेता मोहन दास गुप्ता से कहा कि मेरा काम पोटका के ठठेरी साई में चल रहा है. मुझे मजदूरों को मजदूरी देना है. (नीचे भी पढ़ें)
इसलिए आप मुझे 20 हजार रुपए का खुला नोट दीजिए. जिसमें 100, 200, 50 रुपए के नोट होने चाहिए. इसके बाद चावल विक्रेता मोहन गुप्ता ने अपने महाजन से कहकर 20 हजार रुपए का खुला नोट ठग को दे दिया. ठग पैसा लेकर रेलवे क्षेत्र के बारहखोली की तरफ चला गया. जब वह वापस नहीं लौटा तो चावल विक्रेता मोहन दास गुप्ता ने उसे फोन किया. ठग ने फोन उठा कर कहा कि मैं चिकन दुकान पर हूं और चिकन कटवा रहा हूं थोड़ी देर में आ रहा हूं. इसके कुछ ही देर बाद ठग का फोन स्विच ऑफ हो गया. इसके बाद पता चला कि चावल विक्रेता मोहन गुप्ता ठगी का शिकार हो चुके हैं. इससे घबराये दुकानदार ने बाजार में हल्ला मचाना शुरू कर दिया. कई लोग आसपास क्षेत्र में ठग की तलाश करने लगे, लेकिन ठग का कहीं भी पता नहीं चला. घटना के बाद ठगी के शिकार चावल विक्रेता मोहन गुप्ता ने चक्रधरपुर थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में चक्रधरपुर के थाना प्रभारी राजीव रंजन ने कहा कि पीड़ित चावल विक्रेता मोहन दास गुप्ता ने अज्ञात के विरुद्ध चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत की है. शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.