जमशेदपुर : जियाइया दारुल किरात जमशेदपूर में तव्रीब तक्सीमे इनामात का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के संस्थापक हजरत अल्लामा कारी, असलम रब्बानी जियाइया ने की. संस्थान के सभी शिक्षकों ने उनका साथ दिया. जमशेदपूर के गणमान्य महमानों और संस्थान के सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. मुफ्ती शफाअत नूरी मिस्बाही ने शिक्षा एंव शिक्षण में संघर्ष की तरफ प्रोत्साहित और तजवीद व किरात की फजीलत पर तकरीर किया. इस अवसर पर जियाईया दारुल किरात के अभिभावक एवं मानगो नगर निगम के ब्रांड एम्बेसडर मुख्तार आलम खान ने बच्चों को मुबारकबाद पेश किया. (नीचे भी पढ़ें)
किरात में कामयाब छात्र सद्दाम हुसैन, काशिफ अन्सारी अयान अन्सारी, अस्री उलूम में कामयाब छात्र, शाहजेब रजा, मोहम्मद फैजान, मोहम्मद अली खान, उर्दू अदब व मसाइले शरिया, मोहम्मद वकास अहमद, मोहम्मद आबिद रज़ा, मोहम्मद जीशान रजा, हिफ्ज़ में कामयाब छात्र में ग्रुप आ से मुदस्सिर रज़ा, अनस रजा, शेर अली ग्रुप बी के मोहम्मद आदिल खान, मोहम्मद काशिफ कलॉ, मोहम्मद कौस ग्रुप सी के गुलाम कासिम रजा, मोहम्मद अबूतुराब हबीबी, अब्दुल रहमान को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. संस्थान के संस्थापक हजरत अल्लामा कारी, असलम रब्बानी जियाई की दुआ पर कार्यक्रम का समापन हुआ.