Home » गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई अपने ठिकाने बदलने में है माहिर, US में पकड़े जाने के बाद सलमान के घर फायरिंग समेत कई हाई-प्रोफाइल केस के खुलासे की उम्मीद
गैंगस्टर लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई अपने ठिकाने बदलने में है माहिर, US में पकड़े जाने के बाद सलमान के घर फायरिंग समेत कई हाई-प्रोफाइल केस के खुलासे की उम्मीद
IJ DESK : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका के कैलीफोर्निया में पकड़ा गया है. अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले अनमोल के अपने देश में होने की पुष्टि की थी. उसके बाद मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था. इसके कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है. दरअसल, अनमोल बिश्नोई को सलमान खान के घर बाहर फायरिंग और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड सहित कुछ हाई-प्रोफाइल अपराधों में आरोपी के रूप में नामित किया गया है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हाल ही में अनमोल बिश्नोई के बारे में जानकारी देने वाले को ₹10 लाख का इनाम देने की घोषणा की थी. एनआईए ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ 2022 में दर्ज दो मामलों में आरोप पत्र दायर कर दिया है. पिछले महीने, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने स्पेशल मकोका कोर्ट (Maharashtra Control of Organised Crime Act- MCOCA) में यह कहते हुए याचिका दायर की थी कि वह भगोड़े अपराधी अनमोल बिश्नोई की प्रत्यर्पण प्रक्रिया शुरू करना चाहती है. इस बीच जो बातें सामने आ रही है उसके मुताबिक अनमोल बिश्नोई फरारी के दौरान अपने ठिकाने बदलने में बेहद माहिर था. ताकि पुलिस या जांच एजेंसियों को उसकी भनक नहीं लग सके. हालांकि, फिर भी वह अमेरिका में दबोचा गया. उसके पकड़ने जाने के बाद जांच एजेंसियों को फिल्म स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दिकी हत्याकांड समेत कई हाई-प्रोफाइल केस के खुलासे की उम्मीद जगी है.
इन हाई-प्रोफाइल अपराधों में है आरोपी
गैंगस्टर लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई को 14 अप्रैल को बांद्रा इलाके में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी के मामले में मुंबई पुलिस ने वांटेड घोषित किया है. इस केस में दायर चार्ज शीट में पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई का नाम आरोपी के रूप में दर्ज किया है. अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी, जिसके बाद उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था. इसके अलावा दोनों भाई एनसीपी नेता और पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में भी आरोपी हैं, जिनकी 12 अक्टूबर को उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के पास तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
पुणे का एक बड़ा नेता भी गैंग के रडार पर
मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पुणे का एक बड़ा नेता भी बिश्नोई गैंग के रडार पर था. हाल ही में तिहाड़ जेल प्रशासन ने श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब पूनावाला के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी थी, क्योंकि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के दौरान पता चला था कि बिश्नोई गैंग आफताब पूनावाला को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है।
अनमोल बिश्नोई का आपराधिक इतिहास
अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू गायक-राजनेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आरोपी है. साल 2023 में, एजेंसी ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. रिपोर्ट के अनुसार, वह फर्जी पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था. वह कथित तौर पर अपने ठिकाने बदलता रहता है और पिछले साल उसे केन्या और इस साल कनाडा में देखा गया था. एक समाचार रिपोर्ट के अनुसार, उस पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है. उसे 7 अक्टूबर 2021 को जमानत पर रिहा किया गया था.
गैंग को ऑपरेट करने में रहती थी अहम भूमिका
लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई की अपने रिश्तेदार सचिन बिश्नोई के साथ बिश्नोई गैंग को ऑपरेट करने में अहम रोल रहता था. लॉरेंस बिश्नोई के सलाखों के पीछे रहने के दौरान अनमोल ही अब यह जिम्मेदारी संभालता है कि गैंग को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, खासकर पैसों के मामले में. जांच रिपोर्टों के अनुसार, लॉरेंस के रिश्तेदार सचिन बिश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की योजना बनाने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह वर्तमान में फरार है और माना जाता है कि वह किसी अन्य देश में छिपा हुआ है, और वहीं से गैंग के लिए काम कर रहा है. बहरहाल, जिस तरह से अमेरिका में अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है, उसे पुलिस की बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. साथ ही, फिल्म स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग और बाबा सिद्दिकी हत्याकांड समेत कई हाई-प्रोफाइल केस के खुलासे की उम्मीद भी जतायी जा रही है.