रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि दो तिहाई बहुमत से राज्य में एक बार फिर से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में नई सरकार बनने जा रही है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 55 प्लस सीटों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा और सहयोगी दलों की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के 11 जिलों में भारतीय जनता पार्टी का खाता भी नहीं खुलेगा.
चिंता का विषय शहरी मतदाताओं की उदासीनता
संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्होंने मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया. हालांकि उन्होंने वोटिंग के प्रति शहरी क्षेत्र के मतदाताओं की उदासीनता को चिंता का विषय भी बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह की उदासीनता सभी राजनीतिक दलों के लिए चिंता का विषय है.