ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : भारतीय रेलवे में 7 यूनियन है. इसमें से अभी मेंस कांग्रेस और मेंस यूनियन को ही मान्यता मिली थी. अभी हाल ही में एक अन्य यूनियन को कोर्ट के आदेश पर मान्यता मिली है. मान्यता के लिए 5 सालों में ही चुनाव कराने का नियम है, लेकिन इस बार 13 सालों के बाद चुनाव हो रही है. चुनाव में कुल 7 रेलवे यूनियन अपना भाग्य आजमा रही है.
ये आजमा रहे हैं भाग्य
रेलवे यूनियनों में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (डीपीआरएमएस), साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस (एसईआरएमसी), साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस त्रिणमूल कांग्रेस (एसईआरएमटीएमसी), साउथ इस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन (एसईआरएमयू), साउथ इस्टर्न रेलवे मजदूर यूनियन (एसईआरएमजेडयू), स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन (एआरबीकेयू) और ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन (एआईआरटीयू) शामिल है.