जमशेदपुर :झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आने लगा है. पांचवें राउंड की बात करें तो घाटशिला से बाबूलाल सोरेन अपने प्रतिद्वंदी रामदास सोरेन से आगे चल रहे हैं. इसी तरह से पोटका से मीरा मुंडा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी संजीव सरदार से आगे चल रही हैं. बहरागोड़ा सीट से समीर मोहंती अपने प्रतिद्वंदी दिनेशानंद गोस्वामी से आगे चल रहे हैं. जुगसलाई सीट से मंगल कालिंदी आगे चल रहे हैं. पूर्वी से पूर्णिमा साहू आगे चल रही हैं और पश्चिमी से सरयू राय बढ़त बनाए हुए हैं.
आगे चलकर हो सकता है उलटफेर
अभी तक पांचवें राउंड का ही परिणाम सामने आया है. आगे चलकर इसमें और उलटफेर होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पोटका की बात करें तो बागबेड़ा की काउंटिंग शुरू होते ही मीरा मुंडा काफी आगे निकल चुकी हैं. वह संजीव सरदार से 20 हजार मतों से आगे चल रही हैं. इसी तरह से जुगसलाई से तीसरे राउंड में मंगल कालिंदी अपने प्रतिद्वंदी रामचंद्र सहिस से 10 हजार मतों से आगे चल रहे हैं. भाजपा की पूर्णिमा साहू चौथे राउंड में कांग्रेस पार्टी के डॉ अजय कुमार से करीब 12 हजार मतों से आगे चल रही हैं. बहरागोड़ा से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती भाजपा के दिनेशानंद गोस्वामी से 8 हजार मतों से आगे हैं. इसी तरह से तीसरे राउंड की समाप्ति पर पश्चिमी जमशेदपुर से अपने प्रतिद्वंदी बन्ना गुप्ता से सरयू राय 12 हजार मतों से आगे चल रहे हैं.