जमशेदपुर : भाजपा की ओर से जब जमशेदपुर पूर्वी और पोटका विधानसभा के टिकट की घोषणा की गई थी तब भाजपाइयों ने बगावत का बिगूल फूंक दिया था, लेकिन पूर्वी सीट को सुरक्षित करने में पूर्णिमा दास साहू सफल हो गया है. वहीं पोटका से अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को हार का सामना करना पड़ा है. पोटका से झामुमो के संजीव सरदार ने दोबारा जीत हासिल की है.
चल रही थी कांटे की टक्कर
पोटका सीट पर कांटे की टक्कर चल रही थी. यहां से मीरा मुंडा शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन 18वें राउंड में अचानक से संजीव सरदार को 18000 वोटों की बढ़त मिल गई थी. इसके बाद संजीव सरकार की जीत का रास्ता प्रशस्त होने लगा और अंततः उनकी जीत 27093 वोटों से हुई है. संजीव को 1,18,842 वोट मिले जबकि मीरा मुंडा को 91,749 वोट मिले.
पूर्णिमा ने 42,486 वोट से डॉ अजय को पराजित किया
भाजपा प्रत्याशी और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास ने कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अजय को 43,486 वोटों से पराजित कर दिया. पूर्णिमा को कुल 1,00511 वोट मिले जबकि डॉ अजय को 62,525 वोट मिले.