जमशेदपुर : बिरसानगर पुलिस ने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में बिरसानगर जोन नंबर वन बी लोयोला स्कूल के पास रहने वाला संदीप पासवान ने थाने में मामला दर्ज कराया है. मामले में आरोपी बिट्टू कामत व अन्य 2-3 अज्ञात को बनाया गया है.
कान्वाई चालक है वादी
वादी के बारे में पुलिस का कहना है कि वह कान्वाई चालक है. उससे 16 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक मोबाइल पर फोन कर रंगदारी की मांग की गई है. संदीप को अलग-अलग नंबरों से कॉल किया गया है. तंग आकर कान्वाई चालक संदीप ने बिरसानगर थाने में मामला दर्ज कराया है.
जान से मारने की दी है धमकी
मामले में संदीप ने कहा है कि रंगदारी की रकम नहीं देने पर उसे जान से मार देने की भी धमकी दी गई है. इसके बाद से वह डरा हुआ है और खुद को असुरक्षित भी समझ रहा है.
मोबाइल नंबर से आरोपी की टोह ले रही पुलिस
पूरे मामले में बिष्टूपुर पुलिस मोबाइल नंबर के माध्यम से आरोपी की टोह ले रही है. नंबर के हिसाब से ही पता चला है कि आरोपी का नाम बिट्टू कामत है. वह कहां का रहने वाला है. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. पूरे मामले की पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है.