रांची : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले परीक्षा को देखते हुए रेलवे की ओर से झारखंड और के विभिन्न स्टेशन होते हुए अभ्यर्थियों के लिए दो जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के अनुसार परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन रांची और पटना के बीच किया जाएगा. (08602/08601) रांची-पटना-रांची और (08604/08603) रांची-पटना-रांची के बीच चलेगी. रेवले ने इन गाड़ियों का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
जानें ट्रेन के खुलने का समय
ट्रेन संख्या 08602/08601 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल- ट्रेन संख्या 08602 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 26 और 28 नवंबर को रांची से 23.10 बजे खुलकर अगले दिन 14.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी के क्रम में ट्रेन संख्या 08601 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 27 और 29 नवंबर को पटना से 15.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे रांची पहुंच जाएगी.