जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल में स्थित जगन्नाथ मंदिर को 27 नवंबर को रेलवे की ओर से नोटिस दी गई है. नोटिस मिलने के बाद से मंदिर कमेटी के लोग परेशान हो गए हैं. इसके पहले भी रेलवे की ओर से मंदिर को तोड़ने की नोटिस दी गई थी. तब भारी विरोध के कारण रेल अधिकारी बैरंग लौट गए थे. अब एक बार फिर से मंदिर को नोटिस दी गई है.
भीतर में हो रहा है हॉल का निर्माण
रेल अधिकारियों को सूचना मिली है कि मंदिर परिसर के ठीक पीछे एक हॉल और कमरे का निर्माण कराया जा रहा है. इस निर्माण कार्य पर रोक लगाने के साथ-साथ मंदिर को भी तोड़ने की योजना बनाई गई. इस बार रेल प्रशासन की ओर से सख्ती से काम किया जाएगा.
रेलवे की जमीन पर बनी है जगन्नाथ मंदिर
जगन्नाथ मंदिर की बात करें तो कुछ साल पहले ही इसे बनाने का काम किया गया है. यह पूरी तरह से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाने का काम किया गया है. जब इसका निर्माण कार्य चल रहा था तब के रेल अधिकारियों ने इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की थी. अब जबकि मंदिर अपने अस्तित्व में आ गया है तब रेल अधिकारियों की नजर पड़ गई है. अब बात यह हो रही है कि आखिर रेल का प्रशासनिक महकमा तब क्या कर रहा था. जब निर्माण अवैध जमीन पर हो रहा था तब उसे क्यों नहीं रोका गया?