पूर्वी सिंहभूम : जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पोटका मध्य विद्यालय में संविधान दिवस बनाया गया. इस बीच स्कूली बच्चों को संविधान दिवस का महत्व भी बताया गया. भारत के समारोह में संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर की जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया. संविधान का निर्माण 26 नवंबर 1949 को हुआ था. इसको 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था. इसकी मूल कॉपी पहली बार प्रेम बिहारी रायजादा की ओर से अपने हाथों से लिखी गई थी.
अधिकार और कर्तव्य से कराया अवगत
स्कूली बच्चों को संविधान में दिए गए अधिकार और कर्तव्य से अवगत कराया गया. समाज में फल फूल रहे रूड़ी वादी जैसे लिंग भेद, डायन प्रथा, भूत प्रेत जैसे अंधविश्वास से सचेत किया गया. डायन प्रथा, बाल विवाह, मानव तस्करी, नशा मुक्ति आदि के संबंध में भी जागरूक किया गया. अंत में बच्चों को हमारे देश का प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलायी गयी.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर डालसा के पीएलवी सह अधिकार मित्र चयन कुमार मंडल, डोबो चकिया, छाकु माझी, कुबेर खंडवाल, अमरजीत खंडवाल, मीरा मंडल, ज्योत्सना गोप, सबिता सोरेन के अलावा स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद थे.