रांची : झारखंड में 28 नवंबर को को नई सरकार का गठन होना है. इसमें इंडिया गठबंधन से राजद भी घटक दल में शामिल है. सरकार में आरजेडी के कोटे से मंत्रिमंडल में एक मंत्री शामिल होना है. उसी को लेकर आज आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव और पार्टी का वरिष्ठ नेता भोला सिंह के नेतृत्व महत्वपूर्ण बैठक की गई. मौके पर प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश यादव ने कहा कि झारखंड की जनता ने इस बार भाजपा को जवाब दे दिया है.
बिहार चुनाव में भी जनता भाजपा को सिखाएगी सबक
जिस तरह से भाजपा ने झारखंड में माहौल खराब करने का काम किया था उसके विपरीत झारखंड की जनता ने बीजेपी का जवाब देते हुए साबित कर दिया कि झारखंड में कभी भी लोग एक-दूसरे से मतभेद नहीं रखते हैं. यह भाजपा के लिए बड़ा संकेत है. उन्होंने कहा कि आगामी 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी बिहार की जनता भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी.