रांची : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव परिणाम आने के बाद से राज्य में राजनीतिक हमले बढ़ गए हैं. प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि बरहेट, बहरागोड़ा, जामताड़ा, राजमहल, पाकुड़ और मधुपुर समेत कई विधानसभा क्षेत्र में झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के कार्यकर्ता राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित होकर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों को टारगेट कर रहे हैं.
पुलिस महानिदेश करें कार्रवाई
रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा नेता सीता सोरेन को मतगणना स्थल पर जिस तरह से अपमानित करने का प्रयास किया गया है वह सबके सामने है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को टारगेट करते हुए उनके घरों पर हमला किया जा रहा है. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. सत्ता परिवर्तन की प्रक्रिया स्वाभाविक रूप से होनी चाहिए ना की संघर्ष के बल पर. कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र राय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से निवेदन किया है कि चुनाव से जुड़े उपद्रव और अन्य घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई की जाए. उपद्रवियों को सख्त संदेश देते हुए रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता को किसी भी हाल में कम आंकने की कोशिश ना की जाए.