सरायकेला : भगवान बिरसा मुंडा के वंशज (परपोते) दुर्घटना के बाद इलाज के क्रम में मृत मंगल मुंडा के निधन पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सरायकेला के भाजपा विधायक चंपाई सोरेन ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है. दिवंगत मंगल मुंडा के निधन पर सरायकेला जिला भाजपा कमेटी की ओर से आदित्यपुर एस टाइप दुर्गा पूजा मैदान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.
रिम्स में बेड तक नसीब नहीं होता
विधायक चंपाई सोरेन ने स्व. मंगल मुंडा के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि हेमंत सरकार के घटिया स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते मंगल मुंडा का निधन हो गया. दु: खद तो यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा के ट्वीट के बाद मामला राज्य सरकार के संज्ञान में आया था. नहीं तो सरकार की चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते उन्हें रिम्स अस्पताल में बेड तक नसीब नहीं होता. राज्य सरकार ने शहीद परिवार के वंशज को नजरअंदाज करने का काम किया है. जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है.
सरकार ने बचाने में देर की
भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव ने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद परिवार के वंशज को बचाने में देर की. इस कारण से उनकी मौत हो गई. आने वाले 5 सालों में भाजपा राज्य सरकार के क्रियाकलापों की कड़ी निगरानी करेगी.