JHARKHAND WEATHER : बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात फेंगल का प्रभाव झारखंड के कोल्हान में ही सबसे ज्यादा पड़ रहा है. इसका आभास शनिवार की सुबह से ही लोगों को होने लगे हैं. इस बीच हल्की बूंदा-बांदी हुई और ठंड भी बढ़ गई है. दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए. वैसे मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात फेंगल का प्रभाव 4 दिसंबर तक रह सकता है.
5 दिसंबर से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की मानें तो 5 दिसंबर से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. इस दिन से सूर्य के निकलने की भी संभावना व्यक्त की गई है.
90 किमी. रफ्तार से चल सकती है तेज हवाएं
चक्रवात फेंगल का प्रभाव झारखंड में हल्का ही पड़ेगा, लेकिन झारखंड के बाहर हवा की गति 90 किमी. प्रतिघंटे भी हो सकती है. झारखंड की बात करें तो राज्यभर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.