आदित्यपुर : नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 अंतर्गत के क्षेत्र आशियाना आदित्या औक विद्युत नगर के पीछे हजारडस वेस्ट को जलाने की मिली शिकायत की मौके पर जांच करने उपनगर आयुक्त पारुल सिंह व उनकी टीम पहुंची. मौके पर देखने के बाद उन्होंने मामला सही पाया. इसको लेकर उन्होंने जांच की और पाया कि आस-पास मौजूद फैक्ट्रियों के द्वारा यह खतरनाक प्रदूषण फैलाया जा रहा है.
इन कंपनियों को भेजी जाएगी नोटिस
नियम अनुसार कहीं भी हजारडस वेस्ट जलाना प्रतिबंधित है. बावजूद बनाए गए नियमों को तोड़ा गया है. इसे लेकर राम कृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड, सिंहभूम स्टील एंटरप्राइजेज, भागीरथी एंटरप्राइजेज डबल ए क्राफ्ट एंड आर्क टेक सॉल्यूशन, यूनीक एंटरप्राइजेज एवं अन्य फैक्ट्री को कारण बताओं नोटिस जारी की जाएगी. मौके पर नगर प्रबंधक देवाशीष प्रधान एवं नगर निगम से आए अन्य कर्मी मौजूद थे.