जमशेदपुर : झारखंड में आलू की कीमतों में आग लगी हुई है. पिछले चार दिनों से आलू 40 से 45 रुपये किलो के हिसाब से बेची जा रही है. कारण यह है कि बंगाल से आलू का आवक ही रोक दिया गया है. इसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की ओर से मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया है. इसके बाद इस दिशा में पहल भी शुरू की गई है लेकिन लगता है कि सबकुछ ठीक-ठाक होने में अभी और 2-4 दिन लग जाएगा.
बंगाल सरकार ने मूल्य नियंत्रित करने के लिए उठाया कदम
उधर बंगाल सरकार की बात करें तो वहां पर आलू का मूल्य नियंत्रित करने के उद्देश्य से झारखंड को आलू नहीं दिया जा रहा है. इसको लेकर बंगाल सरकार की ओर से एक कमेटी भी बनाई गई है. कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद ही झारखंड में आलू भेजने पर कोई हल निकल सकता है. झारखंड में आलू का भाव चढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है .