सरायकेला : सदर अस्पताल में एलाईजा टेस्ट तथा एंटी बॉडीज की जांच जल्द ही अत्याधुनिक मशीनों से संभव हो सकेगी. इसमें एचआईवी सहित हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डेंगू बुखार, ट्यूबरक्लोसिस, सिफीलिस, ब्रुसेलोसिस, लाइम रोग व अन्य विभिन्न प्रकार के एंटीबॉडी संबंधित जांच अत्याधुनिक मशीनों से संभव हो सकेगी. जिसके लिए स्टेट स्वास्थ्य विभाग से भेजी गई अत्यधिक एंटीबॉडी जांच मशीनों को सदर अस्पताल सरायकेला में इंस्टॉल किया जा चुका है.
स्टेट को किट के लिए लिखा पत्र
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि एंटीबॉडी जांच के लिए किट उपलब्ध कराने को लेकर स्टेट को लिखा गया है. किट उपलब्ध होते ही जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. पूर्व में स्वास्थ्य विभाग सदर अस्पताल लैब द्वारा सभी बीमारियों की जांच के लिए ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए जमशेदपुर के एमजीएम भेजा जाता रहा था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने में समय काफी समय लगा करता है.
समय पर हो सकेगा ईलाज
सदर अस्पताल में व्यवस्था उपलब्ध हो जाने के बाद समय से जांच रिपोर्ट उपलब्ध हो सकेगा. इसके बाद यथाशीघ्र इलाज संभव हो सकेगा. इसके अलावा बाहर के लैब से जांच करने वालों को भी महंगे खर्चे से राहत मिल सकेगी. एचआईवी पॉजिटिव केसों के साथ-साथ डेंगू और अन्य संबंधित बीमारियों की जिले में जांच हो सकेगी.