जमशेदपुर : शहर के जुगसलाई से एक स्कूटी चोरी की घटना की जांच में जुटी पुलिस ने कुल 5 बाइक के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना का खुलासा सोमवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष की ओर से पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया गया. उन्होंने बताया कि बागबेड़ा के संतोष रजक की स्कूटी की चोरी रविवार को हुई थी. इसकी जांच में ही मामले का पटाक्षेप हो गया.
तीन में से एक है हिस्ट्रीशीटर
गिरफ्तार बदमाशों में से जुगसलाई एमई स्कूल रोड का रहने वाला मोहित लाल, हरिकांत साहू और गौरव कुमार साहू शामिल है. इसमें से रविकांत साहू हिस्ट्रीशीटर है. वह पूर्व में भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है.
जुगसलाई बाटा चौक से हुई गिरफ्तार
आरोपियों के बारे में पुलिस को जानकारी मिली थी कि सभी आरोपी काले रंग की स्कूटी से बाटा चौक के पास घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने घेरकर सभी को दबोच लिया. पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए घटना का भी उद्भेदन भी कर दिया. इस बीच छापेमारी के दौरान 2 स्कूटी और 3 बाइक भी पुलिस ने बरामद किया गया.