रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा के दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट रातू रोड के पास हुए एक व्यक्ति की मारपीट कर जख्मी करने और ईलाज के क्रम में मृत्यु होने मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. पूरे मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से बताया कि घटना दुर्गा पूजा के दौरान घूमने के क्रम में घटी थी. मोहित तिर्की के साथ मारपीट हुई थी. उसकी मौत के बाद संज्ञान में आने के बाद घटना क्रम का उद्भेदन के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था.
अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
टीम की ओर से घटना का उद्भेदन करते हुए दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई. इसमें नगर पिस्का मोड़ निवासी मंतोष कुमार उर्फ मंटू विकास और आयुष राज उर्फ अंकित कुमार शामिल है. घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.