Ranchi : झारखंड के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के बड़े भाई भीम सिंह मुंडा (65) का मंगलवार की अहले सुबह निधन हो गया. इससे राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर दौड़ गई है.
बताया जाता है कि तबीयत खराब होने की वजह से केन्द्रीय मंत्री के बड़े भाई को इलाज के लिए जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार सुबह 11:30 बजे घोड़ाबांधा स्थित आवास से भूइंयाडीह घाट के लिए निकली. इसमें शहर के कई जाने-माने लोग शामिल हुए.