चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम के सोनुआ में सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की ट्रैक्टर से कुचल कर हुई मौत से सोनुआ के ग्रामीणों में भारी गुस्सा है । ग्रामीणों ने शनिवार को दोनों भाइयों के शवों को सोनुआ के मुख्य सड़क में रखकर जाम कर दिया । ग्रामीण दोनों भाइयों के आश्रितों के लिए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे । ग्रामीणों के द्वारा बीच सड़क में शवों को रखकर प्रदर्शन किये जाने से गोईलकेरा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क मार्ग में आवागमन पूरी तरह
ठप्प पड़ गया । दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी । ग्रामीणों को प्रशासन के द्वारा समझाने की कोशिश की गयी लेकिन ग्रामीण नहीं माने । ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े थे । कल रात अवैध बालू की ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर ने तेज़ रफ़्तार में गोईलकेरा के चांदीपोस के पास एक बाइक को कुचल दिया था । बाइक में सवार दो सगे भाई ठाकुर महतो और गुलाब चन्द्र महतो की मौके पर ही मौत हो गयी थी । दोनों सोनुआ के गजपुर के रहनेवाले थे । इस घटना के बाद रात में भी ग्रामीणों ने हंगामा मचाया और सड़क जाम की । लेकिन प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम हट गया था । लेकिन आज जब परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव वापस किया गया तो फिर एक बार ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे और मुआवजे की मांग की ।